भभुआ, दिसम्बर 24 -- 30वीं वीकेएसयू अन्तर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का हुआ समापन सभी टीमों के खिलाड़ियों के उत्साह और अनुशासन की कुल सचिव ने की सराहना (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। 30वीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को एसभीपी कॉलेज में संपन्न हो गई। फाइनल मैच भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय और महाराजा कॉलेज आरा के बीच खेला गया, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। आयोजन सचिव डॉ. वंशीधर उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ और जगजीवन कॉलेज आरा के बीच खेला गया, जिसमें एसवीपी कॉलेज भभुआ ने दो गोल से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।...