बेगुसराय, जुलाई 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। फुटबॉल अंडर 14 और 16 दोनो उम्र वर्ग में जेके उच्च विद्यालय संकुल की टीम विजेता बनी। कबड्डी अंडर 16 बालक वर्ग में सुशील नगर जबकि बालिका वर्ग की विजेता बनी महारथपुर की टीम विजेता रही। मो.फराजूल, अंजली, नेहा और छोटू ने साइक्लिंग प्रतियोगिता जीती। बेगूसराय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत गांधी स्टेडियम,बेगूसराय में मंगलवार को दूसरे दिन कबड्डी अंडर 16 (बालक/बालिका), फुटबॉल बालक अंडर 14 तथा अंडर 16 के साथ साइक्लिंग की प्रतियोगिता की गई। कबड्डी अंडर 16 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय सुशीलनगर संकुल की टीम विजेता जबकि सावित्री उलाव उच्च विद्यालय की टीम उप विजेता बनी। बालिका वर्ग में महारथपुर उच्च विद्यालय की टीम विजेता जबकि मोहनपुर उच्च विद्यालय की टीम उप विजेता, फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग म...