गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। डीपीएस राजनगर में चल रही अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता खेल वसंत 2.0 के दूसरे दिन फुटबॉल, क्रिकेट, योगा, ताइक्वांडो और टेनिस के मुकाबले हुए। फुटबॉल अंडर-12 और अंडर-16 आयुवर्ग में वनस्थली स्कूल सेक्टर-10 की टीम विजेता बनी। क्रिकेट अंडर-12 आयुवर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर विजेता बना। टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के दर्श अग्रवाल पहले स्थान पर रहे। टेनिस अंडर-14 बालिका वर्ग में खेतान पब्लिक स्कूल की छात्रा ओमिशा वर्मा प्रथम रहीं। योग अंडर-10 बालक वर्ग में अर्नव तेवतिया और बालिका वर्ग में कियारा ने पहला स्थान प्राप्त किया। योग अंडर-12 बालक वर्ग में विवान कुमार और बालिका वर्ग में वाणी सिंह प्रथम रहीं। वहीं योग अंडर-14 बालक वर्ग में आरव राणा और बालिका वर्ग में दीप्ति सिंह विज...