जमशेदपुर, जुलाई 5 -- टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर डिवीजन के मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर ने बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एसोसिएशन को 1-0 से पराजित किया। मैच का एकमात्र निर्णायक गोल 19वें मिनट में रवि राज मुर्मू ने किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला जारी रहा, लेकिन स्पोर्टिंग क्लब की मजबूत रक्षा पंक्ति ने विपक्षी हमलों को नाकाम कर तीन अहम अंक अर्जित किए। सुपर डिवीजन का मुकाबला ड्रॉ गोपाल मैदान में सुपर डिवीजन के मैच नंबर-20 में शिशु डोम कम क्लब और पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। डीकू सोरेन ने 10वें मिनट में शिशु डोम को बढ़त दिलाई, जिसे राकेश हांसदा ने 47वें मिनट में बराबर कर दिया। ए डिवीजन (ग्रुप ए) : स्माइल क्लब ने दर्ज की जीत आर्मरी ग्राउंड में खेले गए म...