मेरठ, मई 21 -- सेंट मेरीज एकेडमी में मंगलवार को दो दिवसीय मेरठ जोन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें 15 टीमें शामिल हुई। मुख्य अतिथि मेरठ जोन स्पोर्ट्स कार्डिनेटर फादर थॉमसन रहे। सेंट मेरीज के प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। टूर्नामेंट में मंगलवार को सेंट मेरीज एकेडमी मेरठ, सेंट पैट्रिक एकेडमी मेरठ, सेंट फ्रांसिस स्कूल शामली, सेंट थॉमस स्कूल खतौली, सेंट फ्रांसिस स्कूल बड़ौत ने सेमीफाइनल मैच खेले। सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में सेंट मेरीज एकेडमी मेरठ व सेंट पैट्रिक एकेडमी मेरठ ने फाइनल में जगह बनाई। आज 21 मई को अंडर-14 का फाइनल सुबह 7.30 बजे, अंडर 17 का फाइनल 8.30 बजे, अंडर 19 का फाइनल 9.30 बजे होगा। जिआरओ न्यूटन, मनोज कुमार, ललित, अंजु मलिक, फुटबाल कोच अजय कुमार कन्नौजिया रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...