वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी। सेंट जॉन्स स्कूल बरेका में तीन दिनी एमजेएम फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवर को खेला गया। निर्णायक मैच में सेंट जॉन्स स्कूल लेढ़ूपुर ने ज्योति निकेतन आजमगढ़ को 2-1 से हराया। विजेता टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। रनर अप टीम ज्योति निकेतन की टीम को 15 हजार का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का खिताब ज्योति निकेतन आजमगढ़ के प्रखर को मिला, जिन्हें पांच हजार की राशि दी गई। मैन ऑफ द मैच रहे सेंट जॉन्स लेढूपुर के शाश्वत को पांच हजार की राशि दी गई। मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल शिवपुर के विकसित केरकेट्टा को भी पांच हजार की राशि प्रदान की गई। समापन समारोह में वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डॉ.यूजीन जोसेफ, शिक्षा सचिव सी. थॉमस, खेल समन्वयक एवं सेंट जॉन्स स्कूल मढ़ौली के प्रिंसिपल फादर सुसई रा...