चाईबासा, नवम्बर 25 -- चाईबासा,संवाददाता। झींकपानी के दोकट्टा फुटबॉल मैदान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में सतकबीर स्टार डाउडंगुवा ने लक्ष्मी एण्ड दीपक ग्रुप को हराकर विजेता का खिताब जीता। विजेता टीम को 35 हजार रुपए, खस्सी और उपविजेता को 25 हजार रुपए और खस्सी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इस्माईल सिंह दास ने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से खेलने की सलाह दी, जबकि टोंटो थाना प्रभारी सुकूमार हेम्ब्रम ने नशा से दूर रहने की अपील की। मुंडा स्तरीय खेल में नगर एफसी ने बड़ा झींकपानी को और महिला वर्ग में युगुदा गिरीश टीम ने अशना माई कुचिया को हराया। विजेता टीमों को 7 हजार और 5 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुखिया ललित होनहागा, दोकट्टा ग्रामीण मुंडा रसिका होनहागा, डाउडंगुवा ग्राम...