चक्रधरपुर, दिसम्बर 9 -- बंदगांव। ईचाहातु मैदान में झारखंड एसोसिएशन क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लोकल अवेंजर्स कुमारडुंगी बनाम यंग स्टार पुसालोटा के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में लोकल अवेंजर्स कुमारडुंगी की टीम ने 3-0 से प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता में यंग स्टार पुसालोटा की टीम उपविजेता रही। जबकि डीलर एफसी तृतीय तथा जीएस ब्रदर्स की टीम चतुर्थ विजेता रही। मौके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता टीम लोकल अवेंजर्स कुमारडुंगी को 70 हजार, उपविजेता टीम को 40 हजार, तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को 20-20 हजार रुपये नकद इनाम देकर पुरस्कृत कि...