गोड्डा, जुलाई 7 -- सुब्रतो कप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृमित उच्च विद्यालय लौगाय विजेता बना। वहीं उपविजेता रघुनाथपुर की टीम रही। फाइनल मुकाबले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोगाय ने प्लस2 एन के एच एस हाई स्कूल रघुनाथपुर पोड़ैयाहाट की टीम को पैनल्टी शूटआउट में हराकर जिला स्तरीय खीताब अपने नाम किया । गोड्डा कॉलेज मैदान में 64 वी सुब्रतो कप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 17 बालक वर्ग के मैचों का आयोजन हुआ। पहला मैच में डीस्टिक सी एम एस ओ ई , गोड्डा ने यू एच एस कन्या मदन चौकी ठाकुगंगटी की टीम को पराजित किया ।दूसरे मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पत्थरगामा ने 2 हाई स्कूल डालावार महागामा की टीम को हराकर जीत हासिल की तीसरे मैच में प्लस 2एन के एच एस रघुनाथपुर, पोड़ैयाहाट की टीम ने यू एच एस पिरोजपूर मेहरमा को पराजित किय...