खगडि़या, जनवरी 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानसी नगर इकाई द्वारा शनिवार को मानसी रेलवे मैदान में आयोजित एक दिवसीय फुटबाल मैच में मानसी हीरोज क्लब ने शिवाजी क्लब, खगड़िया को दो गोल से हरा दिया। दोनों गोल मैच के पहले हाफ में मानसी के हीरोज टीम द्वारा किया गया। निर्धारित समय में शिवाजी क्लब के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सकी। आयोजन खेलो भारत के तहत किया गया। मैच के रेफरी कैलाश पंडित, सहायक रेफरी रौशन गुप्ता व अहद थे। जिसके मुख्य अतिथि मानसी नगर की समाजसेवी योगिता अनुराग और जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार तथा विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ अभिमन्यु ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि योगिता अनुराग जी ने सभी खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की ...