सराईकेला, अक्टूबर 27 -- सरायकेला, संवाददाता। बिरसा स्टेडियम में टाइगर क्लब द्वारा आयोजित दो दिनी चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में बीर बुरू पगला हाथी व ऐंजेल सोफी स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें बीर बुरू की टीम विजेता रही। उससे नकद एक लाख दिये गये, जबकि उपविजेता टीम सोफी स्पोर्टिंग को नकद 60000 रुपये पुरस्कार दिया गया। तीसरे नंबर पर व्हाइट डेविल को नकद 22000 व चतुर्थ स्थान पर रहने वाले एसी ब्लैक को 22000 रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया। 40 प्लस मैच में फाइनल मुकाबला हांसदा स्टार जमशेदपुर व ओल्ड इज गोल्ड़ रांची के बीच खेला गया, जिसमें हांसदा स्टार की टीम विजयी रही। विजेता को नकद 52000 रुपये दिये गये, वहीं उपविजेता नकद ओल्ड इज गोल्ड को 30000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से जिला परिषद ...