चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे इंटर स्कूल मैदान में आयोजित प्रथम पीपीपी फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 का समापन मंगलवार को खेल भावना और उत्साह के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। प्रतियोगिता को दो अलग-अलग समूहों में विभाजित किया गया था, जिसमें एक समूह 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (40 प्लस) का तथा दूसरा समूह रेगुलर वर्ग का था। दोनों ही समूहों में कुल आठ-आठ टीमों ने भाग लिया। इससे पहले विधायक सुखराम उरांव ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में डिफेंस ग्रुप खूंटी और सेरसा चक्रधरपुर के बीच कड़ा और संघर्षपूर्ण मुकाबला हुअ। जहां डिफेंस ग्रुप खूंटी की टीम विजेता रही। जबकि सेरसा चक्रधरपुर उपविजेता रही। वहीं रे...