घाटशिला, अक्टूबर 6 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत पलाशबनी पंचायत के बड़ा बोतला गांव में दुर्गा पूजा समापन उपरांत तीन दिवसीय पार्वन मेला सह दो दिवसीय 41वां वर्ष फुटबॉल खेल समापन के मौके पर विधायक संजीव सरदार हुए शामिल। इस खेल में कुल दो दिवसीय मैच में सोलह टीमों ने भाग लिया। रविवार को अंतिम फाइन में झाकास जामशोल के टीम ने कृष्णा एफसी को ट्राई ब्रेकर से पराजित किया गया। विजय एवं पराजय टीमों को मुख्य अतिथि के हाथो प्रथम 20 हजार द्वितीय 15 हजार एवं सेमीफाइनल में हारे दो टीमों को 5-5हजार नकद पुरस्कृत किया गया। मौके पर निर्मल किस्कू,मंगल किस्कू,काजमान सरदार,संजय मुर्मू समेत कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...