आरा, मार्च 9 -- चरपोखरी। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यायल स्थित खेल मैदान में रविवार को किशोर क्लब चरपोखरी की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चरपोखरी टीम बनाम गड़हनी फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। गड़हनी ने खिताबी जीत हासिल की। उद्घाटन प्रमुख रामचंद्र सिंह यादव, सीओ चंदन चौधरी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मुकुंदपुर पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार उर्फ राजूजी, किशोर क्लब संचालक विजय बहादुर सिंह सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल को किक मारकर किया, जहां राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरुआत हुई। मैच में गड़हनी टीम के खिलाड़ियों ने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम हाफ में एक गोल दागकर बढ़त बना ली, जो अंत तक कायम रही। अतिथियों की ओर से विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड दिया गया। मैन ऑफ द टूर्न...