चाईबासा, नवम्बर 10 -- नोवामुंडी, संवाददाता। बड़ा बालजोड़ी मैदान में गुरुवार से चल रहे चार दिवसीय पांचवी वार्षिक सिरजोन हो जनजातीय खेल महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि शामिल जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु थे। खेल महोत्सव में हो सांस्कृतिक परंपरा की छटा देखने को मिला। विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि सिरजोन हो जनजातिय खेल महोत्सव समूचे आदिवासी हो समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाती है। खेल महोत्सव के बहाने लोगों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास काफी सराहनीय है। हमारे पूर्वजों ने जिन घरेलू सामानों को घरों व खेत खलियानों में इस्तेमाल करते थे उसे आज भी अधिकतर लोग संजोकर रखे है। खेल महोत्सव के शुरुआती दौर में फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 16 टीम ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एलकेएम ब्रदर्स टीम व एसडीएम टीम के बीच हुई। ...