गुमला, अगस्त 13 -- गुमला। एशिया फुटबॉल कप में भारतीय अंडर-20 महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटी फुटबॉलर विकसित बाड़ा का भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। मंगलवार को पटेल चौक के समीप खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने देश का प्रतिनिधित्व कर लौटी बेटी विकसित बाड़ा को फूल-माला से लाद दिया। मूल रूप से सिमडेगा जिले के कोलेबीरा की रहने वाली विकसित फिलहाल आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र गुमला में ट्रेनिंग प्राप्त कर अपनी खेल कौशल को दक्ष बना रही है। कोच वीणा केरकेट्टा ने बताया की भारतीय अंडर-20 टीम में झारखंड की तीन बेटियों को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला। बेहतर प्रदर्शन करते टीम एएफसी के लिए क्वालिफाई की। मौके पर कृष्ण उरांव,कोच मनोज पाल,रिजवान अली,प्रदीप लकड़ा,हरसित बाड़ा,राजकिशोर महली सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...