पाकुड़, दिसम्बर 29 -- गोकुलपुर स्थित फुटबॉल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्रुप बी की टीमों का मुकाबला हुआ। ग्रुप बी की टीम का पहला मुकाबला बीएसके कॉलेज आतापुर बनाम राज प्लस टू पाकुड़ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पूरे खेल के दौरान दोनों टीमों में से एक भी गोल नहीं कर पायी। पेनल्टी शूटआउट के दौरान आतापुर ने राज प्लस टू को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा मैच कालिदासपुर डुंगरी टोला और मरांडी फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में कालिदासपुर डुंगरी टोला की टीम ने मरांडी फुटबॉल क्लब को 4-1 हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। तीसरा मैच दुर्गापुर पश्चिम बंगाल और गाजल मालदा के बीच हुआ जिसमें ट्राई ब्रेकर में दुर्गापुर को हराकर गाजल मालदा ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। चौथा मैच र...