मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में चल रहे जिला जूनियर मो. शोएब-चन्द्रशेखर फुटबॉल लीग में बुधवार को गुरु फुटबॉल एकेडमी और रैंबो फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। खेल के आरंभ से लेकर अंतिम क्षण तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बराबरी का खेल दिखाया। शुक्रवार को किंग कोबरा फुटबॉल क्लब और जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...