हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल में गुरुवार को उत्तराखंड और मिजोरम के बीच फुटबाल का मैच खेला गया। एक गोल से पिछड़ रही उत्तराखंड की टीम की हल्द्वानी निवासी निर्मल ने वापसी कराई। मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसके साथ ही लीग राउंड में उत्तराखंड ने अंक भी जुटा लिया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार शाम मेजबान उत्तराखंड का मुकाबला मिजोरम की मजबूत टीम से हुआ। उत्तराखंड ने शुरुआती समय से ही मिजोरम पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल सकी। पहला हाफ खत्म होने तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरा हाफ शुरू होते ही मिजोरम ने आक्रामक रुख अपनाया। 47वें मिनट में मिजोरम को कॉर्नर मिला। टीम ने इसका फायदा उठाते हुए गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद 48वें और...