नई दिल्ली, जुलाई 20 -- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय फैंस को अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है। भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को सोशल मीडिया पर 31 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में वह विकेटकीपिंग की जगह फील्डिंग करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह फुटबॉल भी खेलते हुए दिखे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से खेला जाएगा। इस मैच के लिए शनिवार को भारतीय टीम मैनचेस्टर पहुंची। ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट में अंगुली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने उस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की थी। वहीं उसके बाद भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा था कि पंत चोट से उबर रहे हैं और अगर वह फिट हुए तो खेल सकते हैं। If calm had...