मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । रविन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग का मैच गुरूवार को शीतलपुर मैदान में सुजावलपुर फुटबाल क्लब और मय पीरपहाड़ क्लब के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबला में सुजावलपुर क्लब की टीम 5-0 से विजयी रही। सुजावलपुर के खिलाड़ी मो.शादाब ने 4 गोल किया। जबकि मो.आरिफ ने एक गोल किया। वहीं दूसरा लीग मैच मय पीरपहाड़ मैदान में आर्शीवाद एकेडमी और गालिमपुर टीम के बीच खेला गया। मैच समाप्ति तक दोनों टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भावेश कुमार उर्फ बन्टी ने बताया कि शुक्रवार को मय पीरपहाड़ मैदान में किसान क्लब बरदह और यंग स्टार मुबारकचक टीम के बीच मैच होगा। जबकि दूसरा लीग मैच शीतलपुर मैदान में एलेवर स्टार मुबारकचक और बनबरसा टीम के बीच मैच होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...