मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गाजीपुर जनपद में 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आयोजित 69 वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए लीग मैच में विंध्याचल मंडल के अंडर 17 बालक वर्ग की टीम के खिलाड़ियों ने अपने पैरों का जादुई कमाल दिखाते हुए चित्रकूट मंडल की टीम को 8-0 के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की। मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल के शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हासीपुर के खिलाड़ी करन ने दो गोल, केशव दो गोल, आकाश, प्रीतम,विजय और अजय के एक-एक गोल की बदौलत टीम की ओर से कुल 12 गोल विपक्षी टीम पर दागकर विजेता बने। खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन कर खेल में ही जीत नहीं अपितु दर्शकों का दिल भी जीत लिया। टीम कोच भूपेंद्र सिंह, राजपति सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़...