प्रयागराज, नवम्बर 24 -- जिला फुटबाल संघ की जूनियर डिवीजन लीग का पुरस्कार वितरण रविवार को ईसीसी मैदान पर हुआ। लीग में रेंडम फ्लिक्स क्लब विजेता और ईसीसी क्लब जूनियर उपविजेता रहा। सेंट्रल एक्साइज के पूर्व अधीक्षक आरके यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वरिष्ठ खिलाड़ी एसएस पाल विशिष्ट अतिथि रहे। नारायनजी गोपाल ने अध्यक्षता की। लीग में सर्वाधिक गोल मारने पर रेंडम फ्लिक्स क्लब के युवराज सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। संघ के सचिव मकबूल अहमद, उपाध्यक्ष अनिल दास, शशि मोहन मिश्र, योगेश चंद्र, संजीव सिंह, संतोष कुमार, शकील अहमद, रेंडम फ्लिक्स फुटबाल क्लब के कोच शहबाज अहमद, प्रथम कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...