प्रयागराज, सितम्बर 14 -- जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग का उद्घाटन मैच एक-एक गोल से बराबर रहा। ईसीसी मैदान पर शनिवार को यह मैच त्रिवेणी क्लब और फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब के बीच हुआ। फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब के कार्तिक विनोद और त्रिवेणी क्लब के अमन ने गोल मारा। ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर थामस इब्राहिम ने लीग का उद्घाटन किया। मैच के रेफरी संजीव सिंह, कबीर खान, शकील अहमद और सन्तोष कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...