गिरडीह, अगस्त 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के लकरगड़ढा- कोवाटांड़ स्थित खेल मैदान में सोमवार को फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिजहारा टीम के खिलाड़ियों ने दुलाभीठा टीम को दो गोल से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में कोवाटांड़, गरही, फुटका, कोयरीडीह, लाहिबरी, जेरोडीह, ज़वारी बिझारा, दुलाभीठा, कर्माटांड़, परसाडीह एवं पंदनाडीह टीम के युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल बिजहारा व दुलाभीठा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बिजहारा की टीम 2 - से विजयी रही। गरही की टीम तीसरे स्थान पर रही। बाल मित्र ग्राम समिति के छोटन मरांडी, युवा समिति के सदस्य हेमलाल टुडू, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में गरही टीम के हेमला...