बलिया, नवम्बर 24 -- बलिया, संवाददाता। रतसड़ इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के कलस्टर दो के तहत सोमवार को आयोजित खेल मुकाबलों में जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल में रतसर इंटर कॉलेज ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को 28-25 से पराजित किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी फाइनल में बलुआ बंगला ने रतसर को 19-15 से पराजित किया। सीनियर वर्ग क्रिकेट में सिक्टौटी ने रतसड को छह विकेट से, वहीं जूनियर बालक क्रिकेट के फाइनल में चवरी ने बहादुरपुर को तीन विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। सीनियर वर्ग के फुटबाल प्रतियोगिता में रतसर ने बलुआ बंगला को 4-1 से पराजित कर फाइनल जीता। वहीं एथलेटिक्स में 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में मधुमिता प्रथम, रितु द्वितीय एवं नैना तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर सीनियर वर्ग में प्रिंस कुमार प्रथम...