बलिया, नवम्बर 29 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। फेफना खेल महोत्सव में क्लस्टर तीन के तहत शनिवार को क्रिकेट, फुटबाल और कबड्डी के फाइनल मुकाबले खेले गए। अन्नू राय बाबा इंटर कॉलेज चौरा के खेल मैदान पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में आज जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। यह मैच न्यू हीरोज क्लब पिपरा व अन्नू राय बाबा इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। मैच निर्धारित समय तक गोलरहित रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट से परिणाम लिया गया, जिसमें पिपरा की टीम ने 4-3 से बाजी मार लिया। वहीं जूनियर बालक कबड्डी के फाइनल मुकाबले में नरही ने कथरिया को 29-10 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल में नरही ए ने नरही बी को 22-09 व दूसरे सेमीफाइनल में कथरिया ने दौलतपुर को 43-23 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। सीनियर ...