गाजीपुर, फरवरी 20 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मिर्चा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज स्टेडियम में बुधवार को नाइजिरिया स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मनी फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिल्ली और पटना के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली की टीम ने 3-1 से पटना को हराकर एक लाख जीता। मैच की शुरुआत होने के छह मिनट बाद ही पटना टीम के खिलाड़ी ने दिल्ली पर एक गोल दाग टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। लेकिन दिल्ली टीम के खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटे और एक मिनट में भी पटना पर एक गोल दाग मैच में रोमांच भर दिया। पुनः 15 मिनट बाद भी दिल्ली के ही खिलाड़ी आषुतोष ने एक गोल दाग फिर टीम को बढ़त दिलाई। जिससे दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी रहे। लेकिन दूसरे हाफ में पटना की टीम दिल्ली पर गोल दागने के लिए गेंद जूझते रहे, लेकिन प्रयास में सफल नहीं हो...