गाजीपुर, अगस्त 26 -- दिलदारनगर। नेहरू इंटर कॉलेज रेवतीपुर में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर ने तीनों आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया। 17 वर्षीय वर्ग में एसकेबीएम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि बारा इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। 19 वर्षीय वर्ग में नेहरू इंटर कॉलेज रेवतीपुर विजेता और एसकेबीएम उपविजेता बना। 14 वर्षीय बालक वर्ग में बारा इंटर कॉलेज विजेता और एसकेबीएम उपविजेता रहा। प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सलीम खान को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान चेयरमैन सरफुद्दीन खान, गुलाम मजहर खान, प्रिंसिपल आसिफ अली खान, गेम प्रवक्ता इब्राहिम खान मौजूद रहे।

हिंदी हिन...