चम्पावत, नवम्बर 12 -- लोहाघाट। बिशंग में मिनी ओलंपिक यूनिटी कप सीजन-2 फुटबाल में बाणासुर राजपूत और ओल्ड स्टार की टीम विजयी रहीं। बिशुंग के टाण खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में पहला मुकाबला बाणासुर राजपूत और पाटन एफसी के बीच खेला गया। जिसमें बाणासुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से मैच जीत लिया। दूसरा रोमांचक मुकाबला ओल्ड स्टार और बाबा इलेवन के बीच हुआ। यहां ओल्ड स्टार ने एक तरफा मैच में चार गोल ठोकते हुए बाबा इलेवन को 4-0 से मात दी। ओल्ड स्टार के तेजतर्रार फॉरवर्ड्स ने विरोधी डिफेंस को छकाया और आसानी से अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता के आयोजक समिति के सदस्य हर्षित फर्त्याल और सागर सिंह ने विजयी टीमों को बधाई देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...