मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। खेल निदेशालय तथा उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में पांचवें दिन शुक्रवार को कुल पांच मैच खेले गए। मुख्य अतिथि मो.सिराजुद्दीन क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आजमगढ़ ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। पहला मैच गोरखपुर मण्डल एवं कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें गोरखपुर मण्डल ने मुकाबले को 2-0 से जीत लिया। गोरखपुर की तरफ से अंम्बिका तथा जिया राम ने क्रमश: 1,1 गोल किया। दूसरा मैच आगरा मण्डल एवं लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें कनिका एवं रितिका के क्रमश: 03 व 04 गोल के बदौलत आगरा मण्डल की टीम ने मुकाबले को 7-0 से जीत लिया। तीसरा मैच मिर्जापुर मण्डल एवं अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया, जो मैच 0-0 से ड्रा ...