देहरादून, जुलाई 15 -- राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने पहली बार प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। देहरादून जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने राज्य स्तरीय सुब्रतो फुटबाल कप महिला वर्ग में पहली बार प्रतिभाग किया जिसमें फुटबाल एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर ने सहयोग किया। जिला स्तर की प्रतियोगिता जीत दर्ज करने के बाद स्कूल की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला। टीम ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वह सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहीं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेली गयी प्रतियोगिता में पहले मैच में उधमसिंहनगर को 1-0 स...