भदोही, जनवरी 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में सोमवार को फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गनेशपुर एवं कछवा के बीच खेला गया। इसमें गनेशपुर की टीम कछवा को एक प्वाइंट से हरा दिया। मैच का उद्घाटन राजाशंकर उपाध्याय पूर्व चेयरमैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा मैच कल्लीुपर एवं रसुलहा के बीच खेला गया। जिसमें कल्लीपुर की टीम ने रसुलहा को तीन प्वाइंट से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे राकेश जायसवाल एवं पूर्व चेयरमैन हीरलाल मौर्य ने संयुक्त रूप से की। फुटबाल मैच देखने के लिए खिलाड़ियों की भीड़ उमड़ी रही। तालियां बजाकर दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते रहे। इस मौके पर रंजीत त्रिपाठी, म...