वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी। बरेका फुटबॉल नर्सरी की ओर से परिसर स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित बेबी लीग में शनिवार को चार मैच खेले गए। अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में चार टीमें भी पहुंच गईं। कुमायूं हीरोज, फुटबॉल नर्सरी जूनियर, कंचनपुर एफसी, कंदवा एफसी की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके पहले 4 मैच हुए। पहला मैच कुमायूं हीरोज बनाम कंदवा एफसी हुआ। कुमायूं हीरोज की खिलाड़ी खुशी ने 10वें मिनट में गोल किय। कुमायूं हीरोज ने मैच 1-0 से जीत लिया। दूसरा मैच फुटबॉल नर्सरी जूनियर बनाम भुल्लनपुर एफसी के बीच हुआ। फुटबॉल नर्सरी जूनियर के यश ने 14वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई। तीसरा मैच कंचनपुर एफसी बनाम जाललीपट्टी के मध्य खेला गया। कंचनपुर एफसी के ध्रुव ने 12वें मिनट में एक गोल किया। टीम 1-0 से जीती। चौथा मैच फुटबॉल नर्सरी बनाम प...