लोहरदगा, अगस्त 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मन्हेपाट गांव में जय सरना मां फुटबाल समिति के तत्वावधान में 21 अगस्त से फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसका फाइनल मैच 24 अगस्त को होना है। जिसमें जिले के सूदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों के 32 टीमें भाग ले रही हैं। इसे लेकर 20 अगस्त को पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के कार्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और आम जनता के बीच सामाजिक और पारस्परिक समन्वय बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री, फुटबॉल और जर्सी सेट का वितरण किया गया। एसपी ने युवाओं को सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने और देश और समाज के लिए बेहतर कार्य करने को प्रेरित किया। मौके पर कई पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...