पीलीभीत, फरवरी 9 -- गांधी स्टेडियम में उप्र खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय की ओर से ओपेन स्टेट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल में किक मार कर मैच शुरू कराया। एसपी ने खिलाड़ियों से कहा कि पूरी तत्परता के साथ खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए। खेलों से शारीरिक मानसिक विकास और प्रति स्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने भी विचार रखे। टूर्नामेंट में बरेली, एटा, लखीमपुर, सीतापुर ,शाहजहांपुर, बदायूं ,रामपुर, संभल ,पीलीभीत, बरेली स्पोर्ट्स हॉस्टल समेत दस टीमों भाग ले रही हैं। उदघाटन के पहले मैच में मेजबान पीलीभीत और सीतापुर ने एक गो...