धनबाद, जनवरी 12 -- चासनाला। न्यू संवारडीह बस्ती में सुदामडीह हरिजन क्लब के तत्वावधान में रविवार को फुटबाल टूर्नामेंट हुआ। फाइनल मुकाबला मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब ईदगाह मोहल्ला लोको बाजार व जय मां काली क्लब भौंरा के बीच खेला गया। ट्राईब्रेकर में मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब ने जय मां काली क्लब को पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया। मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर शंकर रवानी, बबलू रवानी, विष्णु रवानी, तेजू रवानी, राजू बाउरी, मंजय बाउरी, संतोष बाउरी, अमित सरकार खेल प्रेमी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...