अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मुहम्मद शाहिद के सूचना अनुसार पीलीभीत में आयोजित सब जूनियर फुटबाल चैम्पियनशिप के दौरान कैंप के लिए अलीगढ़ मण्डल के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया। विजडम पब्लिक स्कूल के शौर्य प्रताप सिंह, अरहम वसीम एएमयू, कृष्णा कुमार हाथरस, मो आरिश कासगंज से चयन हुआ है। 8 अक्टूबर से आगरा में कैंप लगेगा। इस मौके पर अलीगढ़ क्रीड़ाधिकारी राम मिलन, ओज़ोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला, ओज़ोन फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सागर मंगला, अलीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश राघव, अलीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...