टिहरी, जून 27 -- न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला नई टिहरी के होनहार खिलाड़ी आयुष्मान भट्ट पुत्र प्रवीन भट्ट का सत्र 2025-26 के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी देहरादून में कक्षा 6 के लिए फुटबॉल वर्ग में चयन हुआ है। उनके चयन पर स्कूल, परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। बता दें कि आयुष्मान ने फुटबाल की कोचिंग यहां न्यू दरबार फुटबाल स्पोर्ट्स एकेडमी नई टिहरी से एनआईएस कोच अतुल राणा के सानिध्य में प्राप्त की। आयुष्मान के पिता न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल नई टिहरी के प्रधानाचार्य हैं। उनके चयन पर जिला फुटबाल संघ के सचिव देवेंद्र राणा, हनुमंत महर, खेल प्रशिक्षक चक्रधर भद्री, कमलनयन रतूड़ी, अरविंद राणा, एनटीआईएस स्कूल की निदेशक शालिनी जौली, गौतम नेगी आदि ने खुशी जताते हुए अन्य खिलाड़ियो को भी उनके प्रेरणा लेने का आह्वान किया है।

हिं...