मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नवटोलिया यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को हवाई अड्डा मैदान में एनसी बरदह और सुजावलपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें एनसी बरदह की टीम 2-0 गोल से विजयी रही। खेल समाप्ति के पश्चात अतिथियों द्वारा एनसी बरदह टीम के खिलाड़ी मो. दिलशेर को मैन आफ द मैच, जबकि मो. सैफ को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अंजली यादव के अलावा अभिषेक यादव, डा. देवराज सुमन डा.उदय शंकर, भवेश कुमार बंटी, अरुण कुमार, फकीरा यादव, मो. फहीम, शालिग्राम यादव सहित अन्य मौजूद थे। फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल के दौरान हाफ टाइम में जूनियर बच्चों के बीच 20 मिनट के फुटबॉल मैच नवटोलिया फुटबॉल एकेडमी और आशीर्वाद फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें आशीर्वाद एकेडमी 1-0 से विजयी रही। निर्णायक में मो. रजी अ...