नोएडा, सितम्बर 22 -- नोएडा, संवाददाता। एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे 26वें अंतर एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन-2025 के अंर्तगत सोमवार को फुटबाल और कैरम के मुकाबले हुए। पुरुषों के फुटबाल मैच में एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल साइंसेस की टीम को 4-0 से जीत लिया। वहीं, फुटबाल के एक अन्य मैच में एमिटी लॉ स्कूल नोएडा की टीम ने आरआईसीएस एमिटी को 3-0 से जीत लिया। कैरम मैच के अंर्तगत पुरुषों के रांउड दो का मुकाबला एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम और एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम के बीच खेला गया। मैच के प्रथम भाग में एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम के अनुराग ने 01 प्वाइंट अर्जित किए और मैच के दूसरे भाग में एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम के जुनैद ने एक प्वाइंट अर्जित...