वाराणसी, अगस्त 1 -- वाराणसी। बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में खेली जा रही मोहम्मद रजाउद्दीन मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में गुरुवार को पहला मैच इंटर काशी बनाम वाराणसी हॉस्टल के बीच खेला गया। अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरा मैच मदन स्पोर्टिंग बनाम बीएलडब्ल्यू के बीच खेला गया। खेल शुरू होते ही छोटे-छोटे पास से अच्छे तालमेल से दोनों ही टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीम रक्षात्मक तरीके से खेल रही थीं। प्रथम हाफ की समाप्ति पर दोनों टीमों का स्कोर 0-0 से बराबर रहा। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही बीएलडब्ल्यू ने रणनीति में परिवर्तन किया। रक्षात्मक और आक्रमक दोनों शैलियों के बेहतरीन तालमेल के साथ खेल को आगे बढ़ाया। बॉल मिलते ही काउंटर अटैक फास्ट करती थी। परिणाम स्वरूप खेल के 49वें मिनट में हीरा सिंह के शानदार क्रॉस पर संदीप चौहा...