भभुआ, मई 31 -- शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास दुकान लगाने, राहगीरों व वाहनों के आने-जाने से सड़क पर लग जा रहा था जाम इस स्थल पर चिन्हित वेंडर जाने से बाहर में दुकान लगा कर रहे कारोबार नगर परिषद की अनदेखी के कारण फजिहत झेल रहे हैं शहर के आमजन (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर का समाहरणालय पथ। शनिवार की सुबह 7:00 बज रहा है। मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास ठेला-खोमचा वाले सब्जी बेच रहे हैं। महिला-पुरुष ग्राहकों की भीड़ लगी है। अपनी पसंद की सब्जी व फल खरीद रहे हैं। इनकी दुकानें फुटपॉथ से लेकर सड़क तक सजी हैं। सड़क पर पतली जगह बची है, जहां से बस, ऑटो, जीप, कार के अलावा राहगीर भी आ-जा रहे हैं। हालांकि यहीं पर नगर परिषद ने वेंडर जोन बनाया है। दुकानदार जोन के अंदर अपनी दुकान लगाकर कारोबार नहीं कर रहे हैं। इसी स्थल के पास ऑटो स्टैंड...