भभुआ, अगस्त 19 -- आवास, खाद्यान्न, नल-जल, बिजली, शौचालय, बीमा, जीवन ज्योति, मानधन, जननी सुरक्षा, मातृवंदन, जन-धन योजना से होंगे लाभान्वित भभुआ के 990 स्ट्रीट वेंडर फुटपॉथ पर कारोबार कर परिवार का चला रहे खर्च गलियों में घूमकर बिक्री करनेवाले, हॉकर, ठेलेवाले, रेहड़ीवाले को मिलेगा लाभ (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के फुटपॉथ पर कारोबार करनेवाले दुकानदारों को 12 योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह लाभ उन कारोबारियों को मिलेगा, जो प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि की ओर योजना से निबंधित किए गए हैं। ऐसे दुकानदारों की संख्या भभुआ शहर में 990 है। हालांकि ऐसे कारोबारियों को अपना कारोबार विस्तार करने के लिए सरकार द्वारा ऋण भी मुहैया कराया जाता है। आधे से अधिक दुकानदारों को इस योजना का लाभ भी विभिन्न बैंकों से मिला है, जो राशि लेकर कारोबार को...