रांची, मई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य राजधानी की बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखना था। निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने बरियातू रोड में राजभवन चौक से लेकर एसएसपी आवास मोड और वहां से रेडियम रोड में कचहरी चौक तक करीब तीन घंटे का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान फुटपाथ पर नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाकर कारोबार करने वालों को हटाया गया। टीम ने सड़क के दोनों छोर पर लगे 15 ठेले, लोहे से तैयार आठ गुमटी, दो काउंटर और गन्ना रस का काउंटर जब्त किया। इस क्रम में टीम ने बांस-बल्ली लगाकर तैयार की गई अस्थाई संरचना को भी ध्वस्त किया। नो वेंडिंग जोन में दोबारा दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई अतिक्रमण हटाने और ठेला-गुमटी जब्त किए जाने के क्रम मे...