सासाराम, जून 1 -- डेहरी, एक संवाददाता। स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी की होने वाली नीलामी पर रोक लगाने को लेकर फुटपाथ विक्रेता संघ ने बैठक की। शहरस्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद ने की। जिसमें प्रस्तावित सब्जी मंडी की नीलामी पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के सदस्यों ने कहा कि रोहतास उद्योग डालमियानगर के अधीन आने वाले स्टेशन रोड सब्जी मंडी की नीलामी की प्रक्रिया होने वाली है। ऐसे में उक्त सब्जी मंडी की नीलामी होने की स्थिति में सैकड़ों विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। निर्णय लिया गया कि नीलामी पर रोक लगाने के लिए विधिक और प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जाएंगे। संघ के प्रतिनिधि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी और जिला पदाधिकारी से मिल...