कटिहार, सितम्बर 27 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के फुटपाथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने की। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य एजेंडा फुटपाथ विक्रेताओं को पूर्व में दिए गए 10-10 हजार रुपये के प्रथम ऋण की अदायगी, तथा अब आगे द्वितीय किस्त के रूप में 20 हजार और तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार रुपये उपलब्ध कराने की दिशा में चर्चा करना रहा। मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र के...