औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- औरंगाबाद जिला फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ, औरंगाबाद की हड़ताल शनिवार से शुरू हो गई। यह हड़ताल रविवार और सोमवार को भी जारी रहेगी। सब्जी बाजार में ही फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ ने धरना भी दिया। संघ के अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि फुटपाथ फेरी विक्रेता दुकानदारों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। फुटपाथी फेरी विक्रेता दुकानदारों को विस्थापित करने से पहले स्थाई रोजगार करने के लिए व्यवस्था देने, नगर परिषद के अंदर रमेश चौक के आस-पास उपलब्ध जमीन के पास बिक्री करने की सुविधा देने की मांग की गई। बताया कि वर्तमान में उन्हें दानी बीघा के आगे बने बस स्टैंड में भेजा जा रहा है और वहां पर बहुत सी छोटी जगह बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। धरना प्रदर्शन में शामिल महाराज आलम, एकराइन, विजेंद्र मेहता, संजय गुप्ता, शंकर मेहता, मुन्नी देवी, क...