मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर। विकास की लंबी यात्रा तय करते हुए शहर स्मार्ट सिटी के बाद अब मेट्रो तक पहुंचने वाला है। लेकिन, सालाना 150 करोड़ के कारोबार से शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले फुटपाथी दुकानदारों की सूरत नहीं संवरी। शहर में पांच हजार से अधिक फुटपाथी दुकानदार हैं। इनका कहना है कि आजादी के बाद से अब तक वेंडिंग जोन को तरस रहे हैं। लक्ष्मी चौक स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने को लेकर कुछ माह पहले माइकिंग तक हो गई, मगर सपना पूरा होते-होते रह गया। जलजमाव का कारण बताकर इसे तत्काल टाल दिया गया। शहर में कई जगहों पर लगे वेंडिंग जोन के बोर्ड मुंह चिढ़ा रहे हैं और फुटपाथी दुकानदार आए दिन अतिक्रमणकारी के नाम पर खदेड़े जा रहे हैं। नगर निगम हमारी अहमियत को नजरअंदाज कर रहा है। नगर निगम के रिकॉर्ड में 4200 से अधिक वेंडर निबंधित हैं...