फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फुटपाथ पैदल राहगीरों के चलने के लिए होते हैं, लेकिन शहर में इनका प्रयोग दोपहिया सवार भी जाम से बचकर निकलने में कर रहे हैं। चालान करने के बावजूद दोपहिया सवार फुटपाथ पर बाइक-स्कूटी दौड़ा रहे हैं। शहर में वैसे सभी सड़कों के किनारे फुटपाथ नहीं हैं, लेकिन जहां पर हैं। वहां पैदल राहगीरों के लिए उपयोग करने के लायक नहीं छोड़ा जा रहा है। बल्लभगढ़ से लेकर फरीदाबाद शहर की मुख्य सड़कों के फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा है। इस वजह से पैदल राहगीरों को फुटपाथ के बजाय सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालत यह है कि नगर निगम मुख्यालय के साथ-साथ नगर निगम के बल्लभगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद कार्यालयों के आस-पास भी रेहड़ी और पटरी वाला का कब्जा देखा जा सकता है। पैदल राहगीरों को वाहनों की चपेट में आने से बचाने के...